शिमला / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में आज बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि अन्य 6 जिलों में मौसम साफ रहेगा।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों को येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में एक-दो स्पेल तेज बारिश की संभावना है।
शिमला में खराब मौसम
शिमला में सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन जारी कर बताया कि कल भी बारिश का पूर्वानुमान है।
मानसून में कमी
मौसम विभाग के अनुसार, परसो से मानसून कमजोर पड़ जाएगा। प्रदेश में शुक्रवार से आगामी 23 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान प्रदेशभर में धूप खिलेगी।
रात में हुई बारिश
सोलन, शिमला, बिलासपुर, सिरमौर, मंडी और कुल्लू जिलों के कुछ क्षेत्रों में देर रात को भी अच्छी बारिश हुई।