हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी
शिमला / 10 सितंबर / न्यू सुपर भारत /
हाल ही में मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया था, लेकिन बीते 2-3 दिनों से शिमला और प्रदेश के अन्य कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। IMD का पूर्वानुमान सही साबित नहीं हो रहा है और बारिश का मौसम बना हुआ है।
अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट
आज मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी कुछ घंटों के लिए हिमाचल प्रदेश के निम्न और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शिमला, सोलन, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, ऊना, कांगड़ा और बिलासपुर जैसे क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के लिए प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, अलर्ट की जानकारी जिलों के अनुसार अभी उपलब्ध नहीं है। इस स्थिति में नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।