Site icon NewSuperBharat

इन जिलों में हीट वेव चलने का येलो अलर्ट जारी,प्रदेश में भीषण गर्मी

शिमला / 23 मई / न्यू सुपर भारत

आज हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में छह दिनों से गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। आज ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

पहाड़ों में लू और तेज़ धूप के कारण बहुत गर्मी हो रही है। 28 मई तक बारिश नहीं होगी। फ़िलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों में तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं है, जिससे राज्य के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके. मौसम प्रदेश भर में साफ़ बना रहेगा।

Exit mobile version