ज्वालामुखी से गुरदेव राणा
बॉलीवुड अभिनेत्री और ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की ब्रांड एंबेसडर यामी गौतम ने विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ बज्रेश्वरी देवी के दर्शन किए। इसके बाद यामी कांगड़ा में बुआ कृतिका शर्मा से भी मिलीं। यामी ने कहा कि वे बहुत खुश है कि उनका बुआ से मिलना हुआ। व्यस्त कार्यक्रम के चलते उन्हें जल्द लौटना था। इसलिए यामी वहां ज्यादा देर तक नहीं ठहरीं।
बता दें अभिनेत्री यामी गौतम ने गुरुवार को ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में प्रदेश में जैविक खेती की संभावनाओं पर आयोजित चर्चा सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जयराम सरकार ने इन्वेस्टर मीट के माध्यम से पर्यटन विकास के लिए अच्छी शुरुआत की है। यामी गौतम ने कहा कि फल और सब्जियां कैसे उगाई जाती हैं, इसको लेकर शहरों के लोगों में पर्याप्त जानकारी नहीं है। अगर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करती है तो सैलानी भागकर हिमाचल आएंगे।