Site icon NewSuperBharat

वुशु खेल प्रतियोगिता 22 सितंबर को बहडाला में

ऊना / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत

ऊना ज़िला की प्रथम ज़िला स्तरीय महिला व पुरूष सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की वुशु खेल चैंपियशिप का आयोजन 22 सितम्बर को बहडाला स्कूल में किया जा रहा है।  यह जानकारी देते हुए जिला ऊना वुशु खेल संघ के महासचिव डॉ. मुनीश सिंह राणा ने देते हुए बताया कि 20 व 21 सितम्बर को खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी लगाया जायेगा जिसमें खेल विशेषज्ञ खिलाड़ियों को वुशु खेल की बारीकियों बारे प्रशिक्षित करेंगे।

शिविर का शुभारंभ जिला वुशु खेल संघ के अध्यक्ष यशपाल रायजादा करेंगे।  उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा तथा 6वें राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे व विजेताओं को सम्मानित करेंगे। 

Exit mobile version