Site icon NewSuperBharat

थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित

हमीरपुर / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत

इस वर्ष मार्च में ऊना के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित थल सेना भर्ती रैली के दौरान ग्राउंड टैस्ट पास करने वाले युवाओं की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि यह लिखित परीक्षा 29 अगस्त को हमीरपुर के निकट अणु के खेल स्टेडियम में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह परीक्षा आगामी आदेशों तक स्थगित की गई है।

यह परीक्षा सैनिक जनरल डयूटी, सैनिक क्लर्क जनरल डयूटी, स्टोरकीपर, तकनीशियन, फार्मासिस्ट और धर्म शिक्षक के पदों के लिए ली जानी है|कर्नल त्यागी ने बताया कि लिखित परीक्षा की नई तिथि घोषित होते ही अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया जाएगा।

Exit mobile version