November 24, 2024

पुलिस आरक्षी पद के लिए लिखित परिक्षा 3 जुलाई को-एसआर राणा

0

बिलासपुर / 1 जुलाई / न्यू सुपर भारत

पुलिस अध्ीाक्षक बिलासपुर एसआर राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी अभ्यार्थियों जिन्होने पुलिस आरक्षी पद के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा उतीर्ण कर ली है उनकी लिखित परीक्षा 3 जुलाई, 2022 रविवार को आयोजित की जा रही है। उन्होने कहा कि रोल न0 205263 से 206334 (पुरूष) परीक्षा केन्द्र राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर नया भवन में, रोल न0 206335 से 206974 तक पुरूष वर्ग के अभ्यार्थी परीक्षा केन्द्र राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर पुराना भवन व रूसा भवन में,

रोल न0 206975 से 207390 तक पुरूष वर्ग के अभ्यार्थी राजकीय माध्यमिक पाठशाला  छात्र रौडा सैक्टर में, रोल न0 207391 से 207782 तक पुरूष वर्ग के अभ्यार्थी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  छात्रा रौडा सैक्टर में, रोल न0 207783 से 208326 तक पुरूष वर्ग के अभ्यार्थी इन्डोर स्टेडियम लुहणु में व रोल न0 208327 से 208685 पुरूष वर्ग, 209358 से 209414 महिला वर्ग के अभ्यार्थी बिलासपुर पब्लिक स्कूल बिलासपुर  तथा रोल न0 209415 से 209678 महिला वर्ग की अभ्यार्थी राजकीय आईटीआई बिलासपुर  और रोल न0 209679 से 210120 महिला वर्ग की अभ्यार्थी डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चन्गर सैक्टर बिलासपुर मेे आरक्षी पद के लिए लिखित परिक्षा ली जाएगी।


उन्होने बताया कि सभी पात्र अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र उनके मोबाईल नम्बर जो कि उन्होने आवेदन करते समय अपने आवेदन पत्र में अकिंत पर मैसेज के माध्यम से भेज दिये गये है। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन अपना प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है तथा प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा  में बैठने की अनुमति  नही दी जाएगी।


उन्होने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को दिनंाक 3 जुलाई को प्रातः 9 बजे तक अपने अपने परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा तथा किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु अभ्यार्थी कार्यालय के दूरभाष न0 01978-221059 पर सम्पर्क कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *