नलवाड़ी दंगल के तीसरे दिन भी पहलवानों ने दिखाया दम-खम
बिलासपुर / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में आयोजित किए जा रहे दंगल के तीसरे दिन मंगलवार को भी कई नामी पहलवानों ने दम-खम दिखाया। दोपहर बाद लुहणू मैदान में आरंभ हुए दंगल के मुकाबलों को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ी।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश पुरेंद्र वैद्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक एवं नलवाड़ी मेला खेल उप समिति के अध्यक्ष एसआर राणा ने जिला एवं सत्र न्यायधीश का स्वागत किया तथा मेले में आयोजित की जा रही कुश्ती और अन्य खेल प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी।