हरियाणा / 06 सितंबर / न्यू सुपर भारत /
हरियाणा विधानसभा चुनाव से 30 दिन पहले, रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार, 6 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। विनेश का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है, वहीं बजरंग के भी चुनाव लड़ने की अटकलें हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात
कांग्रेस में शामिल होने से पहले, विनेश और बजरंग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद वे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
चुनाव की तारीखें
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक फेज में मतदान 5 अक्टूबर को होगा, और परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
रेलवे की नौकरी छोड़ी
कांग्रेस में शामिल होने से पहले, विनेश और बजरंग ने भारतीय रेलवे की नौकरी छोड़ दी। दोनों ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर थे। विनेश ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा, “भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला लिया है। रेलवे ने मुझे जो अवसर दिया, उसके लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।”