NH 03 के जख्म : टौणी देवी के सुशील की दुकान में घुस गया सड़क का पानी, लाखों का नुकसान
हमीरपुर / 06 फरवरी / रजनीश शर्मा /
टौणी देवी में बन रहे नेशनल हाइवे के आधे अधूरे डंगे और अनियमित निर्माण कार्य ने दुकानदार सुशील कुमार को परेशानी में डाल दिया है। अस्पताल चौक के पास स्थित सुशील की दुकान में नेशनल हाईवे का पानी घुस गया जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सड़क का पानी बेसमेंट तक पहुंच गया।
सुशील ने बताया कि यहां दोनों सिरे पर डंगे लगा दिए लेकिन मेरी दुकान के आगे करीब बीस फीट डंगा नहीं लगाया गया। इसके अलावा कंपनी की भारी मशीनरी चलने से उनके दुकान के भवन की दीवारों में भी दरारें आ गई है। उन्होंने बताया कि कोई सुनने वाला नहीं और कंपनी के अधिकारी फोन नहीं उठाते । सुशील ने सारे मामले की निष्पक्ष जांच करने तथा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है।
वहीं निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्रीकांत ने कहा कि वह मौके पर जाकर देखेंगे। समस्या का हल शीघ्र होगा।