Site icon NewSuperBharat

22 मार्च को पीटरहॉफ में आयोजित होगा राज्य स्तरीय ‘विश्व जल दिवस’ कार्यक्रम

  शिमला / 20 मार्च / न्यू सुपर भारत

जल शक्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विश्व जल दिवस के अवसर पर 22 मार्च को होटल पीटरहॉफ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि होंगे।

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित होंगे।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, जल शक्ति विभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जल संरक्षण पर विचार-विमर्श एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस वर्ष विश्व जल दिवस का विषय ‘एक्सलरेटिंग चेंज’ (परिवर्तन में तेजी) है, जिसका उद्देश्य जल और स्वच्छता संकट को हल करने के लिए परिवर्तन में तेजी लाना है।

Exit mobile version