सोहारी टकोली स्कूल में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस
ऊना / 31 मई / न्यू सुपर भारत
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोहारी टकोली में किया गया, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋचा कालिया ने बच्चों को जागरूक किया। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजू बहल ने बताया कि आज के दिन को मनाने का उदेश्य लोगों को तंबाकू के इस्तेमाल से स्वास्थ्य सबंधी खतरों के बारे में जागरूक करना है।
साथ ही इसके नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार तम्बाकू के सेवन से हर साल 80 लाख से अधिक लोगों की मौत होती है। किसी भी तरह के तम्बाकू सेवन से फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है।सीएमओ ने कहा कि कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना, नाबालिग बच्चों को तम्बाकू उत्पाद का विक्रय करना, शिक्षण संसथान के 100 गज के अंदर तम्बाकू युक्त उत्पाद को बेचना तथा इससे संबंधी विज्ञापन देना दंडनीय अपराध है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोहारी टकोली के विद्यार्थियों के लिए भाषण, नारा लेखन प्रतियोगिता तथा लघु नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन सभी गतिविधियों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग ने नकद पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी थानाकलां डॉ नरेश शर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण सहित स्कूल प्रधानाचार्य स्वर्ण सिंह सहित समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया।