Site icon NewSuperBharat

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में मनाया ‘World Earth Day’

ऊना / 22 अप्रैल / राजन चब्बा

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में ‘वर्ल्ड अर्थ डे’ मनाया गया ।इस के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएंँ करवाई । मैडम अंजलि ने किंडर गार्डन के बच्चों को पृथ्वी दिवस के बारे में बताया कि हम पृथ्वी को कैसे स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं।

बच्चों को सफाई के महत्व के बारे में बताया और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की जानकारी दी। इस उपलक्ष में किंडर गार्डन के सभी बच्चे हरे रंग के परिधानों में नजर आए और एलकेजी के बच्चों द्वारा ग्रुप एक्टिविटी करवाई गई।

पृथ्वी का चित्र बनाकर ‘टियरिंग एंड पेस्टिंग ‘ की गतिविधि करवाई गई।यूकेजी के बच्चों के द्वारा पौधारोपण करवाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने कहा कि ऐसे दिवस मनाने से बच्चों की जिज्ञासा और मनोबल में वृद्धि होती है।

Exit mobile version