जीवन ज्योति नर्सिंग कॉलेज चांदपुर में मनाया विश्व एड्स दिवस अभियान
बिलासपुर / 14 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में जिला स्तरीय एड्स कार्यक्रम जीवन ज्योति नर्सिंग स्कूल चांदपुर में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर सुमित शर्मा ने की।
इस अवसर पर विश्व एड्स दिवस अभियान के अंतर्गत में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 40 नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त 6 नर्सिंग शिक्षक और बिलासपुर के स्वास्थ्य शिक्षक कमल कार्यक्रम में मौजूद रहे।
नारा लेखन प्रतियोगिता में सुमेला ने प्रथम, वंदना ने द्वितीय और रक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व एड्स दिवस अभियान की थीम है ‘असमानताएं मिटाओ, एड्स को रोको और महामारी को खत्म करो’ है।
नर्सिंग स्कूल की प्रधानाचार्य हरबिन्द्रा ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के अभियान से निश्चय ही एड्स को समाप्त करने में सफल होंगे।