दिव्यांग बच्चों को अधिकारों के बारे में जागरूक करने को बौल में हुई कार्यशाला
ऊना / 02 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी), सुंदरनगर के सौजन्य से आज बौल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला भर की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के लगभग 40 प्रधानाचार्यों एवं प्रवक्ताओं ने भाग लिया। कार्यशाला में जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा एवं डाईट देहलां के प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के अधिकारों और उनको प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक करना है।कार्यशाला में जिला परियोजना अधिकारी देवेंद्र चौहान ने कहा कि दिव्यांगजन शारीरिक एवं मानसिक तौर पर अक्षम हो सकते हैं लेकिन उन्हें विशेष देखभाल और सुविधाएं प्रदान की जाएं तो वे भी एक साधारण नागरिक की तरह जीवन में उन्नति कर सकते हैं।
ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन से दिव्यांगजनों के अधिकारों और सुविधाओं के बारे में जो ज्ञान प्राप्त होता है, उसे हमें अपने तक सीमित नहीं रखना। हमें अपने विद्यालयों सहित आसपास रह रहे दिव्यांगजनों को इसके बारे में जागरूक करना है ताकि वे इन सुविधाओं से लाभान्वित होकर अपने जीवन का स्तर ऊंचा कर सकें।इस अवसर पर सीआरसी, सुंदरनगर से डॉ. राकेश कुमार अवस्थी, अरूण गौतम, आईसीटी के प्रबंधक एवं प्रशिक्षक शक्ति सिंह, वीआरसीएच ऊना के क्षेत्रीय सहायक कुलदीप सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।