चंबा / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत
वन विभाग के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश वन इकोसिस्टम क्लाइमेट प्रूफिंग परियोजना के तहत गठित ग्राम वन प्रबंधन सोसाइटी धारटा के सदस्यों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता वन परिक्षेत्र अधिकारी भटियात संजीव कुमार ने की।
उन्होंने बताया कि ग्राम वन प्रबंधन सोसाइटी धारटा द्वारा 24.50 हेक्टेयर वन क्षेत्र में 10983 पौधे समूहों के माध्यम से रोपित किए जाएंगे। इसके साथ 2380 मीटर कनटूर टैचिग व 4461 मीटर फायर लाइन का भी निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों के लिए लगभग 21 लाख 31 हजार की राशि व्यय की होगी।कार्यशाला के अंत में ग्राम वन प्रबंधन सोसाइटी धारटा के प्रधान व अन्य सदस्यों ने वन मंत्री, अतिरिक्त सचिव (वन), प्रधान मुख्य सचिव (वन), प्रधान मुख्य वन संरक्षक और परियोजना निदेशक का आभार व्यक्त किया।