ऊना / 20 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
न्यू पेंशन स्कीम को लेकर आज जिला परिषद भवन में कार्यशाला एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कोषाधिकारी विशाल रघुवंशी ने की। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के लगभग 90 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
जिला कोषाधिकारी विशाल रघुवंशी ने बताया कि कार्यशाला में न्यू पैंशन स्कीम में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा प्रयोग की जाने वाली नई लॉग इन आईडी और संबंधित कार्यप्रणाली बारे विस्तार से बताया गया। इस मौके पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याएं पर विचार विमर्श कर समाधान भी किया गया। इसके अलावा कर्मचारियों की नियुक्ति के उपरांत प्रान नंबर जारी करवाने, सेवानिवृति/कर्मचारी की मृत्यु उपरान्त निधि आहरण, आंशिक आहरण व अन्य कारणों से डीडीओ की ओर से विलंब के कारणों पर भी विचार विमर्श एवं समाधान किया गया।
डीटीओ विशाल रघुवंशी ने बताया कि न्यू पेंशन स्कीम में डीडीओ लॉगइन आईडी द्वारा कार्य शुरू हो जाने से इससे संबंधित कार्यों के निपटान में तेजी आ जाएगी। उन्होंने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का आहवान किया कि न्यू पैशन स्कीम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्या के निपटान के लिए संबंधित सहायक को ही जिला कोष कार्यालय ऊना भेजना सुनिश्चित करें ताकि कार्य को सुचारू रूप से निपटाया जा सके।इस अवसर पर अधीक्षक राजेन्द्र चौहान, सह-प्रभारी न्यू पैंशन स्कीम रजनी देवी तथा वरिष्ठ सहायक सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।