Site icon NewSuperBharat

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से ईज ऑफ डूईंग बिजनेस को लेकर कार्यशाला आयोजित

फतेहाबाद / 28 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, हरियाणा के अपर निदेशक एसएन सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में ईज ऑफ डूईंग बिजनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में औद्योगिक इकाइयों हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, हरियाणा के अपर निदेशक एसएन सिंह ने कहा कि औद्योगिक इकाई को विभाग की योजनाओं का लाभ लेने व किसी भी उद्योग को स्थापित करने को लेकर विभाग से मंजूरी प्राप्त करने हेतु सरकार द्वारा सिंगल रूफ क्लिअरेंसस पोर्टल www.investharyana.in चलाया जा रहा है, जिसके तहत उधमी इस पोर्टल पर जाकर विभाग की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त किसी भी उद्यमी को अगर विभाग की योजनाओं का लाभ लेने में व मंजूरी प्राप्त करने में दिक्कत आ रही हो तो वह इस पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जिसका तय समय सीमा में निपटान किया जाता है।कार्यशाला के दौरान एचईपीसी, पंचकुला से विशेषज्ञ दर्शन सिंह ने विभिन्न सेवाओं बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यशाला में जिला उद्योग केंद्र के उपनिदेशक ज्ञान चंद, एमएसएमई के सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह, जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, एक्सपोर्ट एसोसिएशन से अजय जिंदल, मूनक गोयल, नरेश बजाज, महिला उद्यमी सुनीता देवी सहित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, श्रम विभाग, आयुर्वेद विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version