जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल व रहन-सहन के लिए सीनियर सिटीजन केयर बनाने का कार्य किया

अम्बाला / 17 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
बुजुर्ग हमारी धरोहर है, इनके जीवन रूपी अनुभवों से हमें प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढऩा चाहिए। जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल व रहन-सहन के लिए सीनियर सिटीजन केयर बनाने का कार्य किया जाएगा ताकि बुजुर्गो की देखभाल बेहतर तरीके से हो सकें। यह अभिव्यक्ति उपायुक्त डॉ0 प्रिंयका सोनी ने शनिवार को सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सैक्टर-7 में आयोजित सामुदायिक भवन में बतौर मुख्यअतिथि अपने सम्बोधन में कहें। इस मौके पर उपायुक्त ने ऐसोसिएशन के 80 वर्ष, 85 वर्ष से उपर के सदस्यों व अन्य बुजुर्गो को उपहार देकर सम्मानित भी किया।
उपायुक्त डॉ0 प्रियंका सोनी ने इस मौके पर एसोसिएशन द्वारा सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा मिलकर जो कार्य किए जा रहें है उसकी सराहना करते हुए कहा कि आज इस कार्यक्रम में आकर उन्हें काफी खुशी महसूस हुई हैं। संस्था द्वारा समाज के लिए जो कार्य किए जा रहें हैं वह काफी सराहनीय हैं। वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं, उनकी जरूरतों व देखभाल के दृष्टिगत सरकार द्वारा भी अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की हुई है, जिनमें बुढ़ापा पेंशन, स्वास्थ्य जांच व अन्य शामिल हैं।
जरूरतमंद बुजुर्गों की देखभाल के लिए वरिष्ठ नागरिक सदन भी बनाया हुआ हैं। इसके अलावा सीनियर सिटीजन वेलफेयर ऐसोसिएशन द्वारा जो कार्य किए जा रहें हैं वे काबिले तारीफ हैं। उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि जिस प्रकार उन्होनें अपनी संस्था में शहरी क्षेत्रों के लोगों को जिनमें बुद्धिजीवों के साथ-साथ सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों को जोड़ा हुआ है उसी प्रकार वे गांवों में भी इस कार्य को करें ताकि कोई जरूरतमंद बुजुर्ग है उसकी सहायता हो सकें, उसका अकेलापन दूर हो सकें और वो भी मुख्य धारा में जुड़ सकें।
उपायुक्त ने इस अवसर पर यह भी कहा कि सीनियर सिटीजन की और बेहतर देखभाल के लिए रणनीति बनाते हुए सीनियर सिटीजन केयर बनाने का काम किया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षित लडक़ों व लड़कियों द्वारा इन बुजुर्गो की देखभाल करने का काम किया जाएगा। जिस बुजुर्ग को केयर टेकर की आवश्यकता होगी वह उसे मिल सकें और उसकी बेहतर तरीके से देखभाल हो सकें। उन्होंने एक श£ोक के माध्यम से सभी को कहा कि हमें एक दुसरे की मदद करनी हैं। ऐसा करके हम अपने जीवन में पुण्य कमा सकते हैं।
उन्होनें सिनियर सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन से जुड़े हर बुजुर्ग का आने वाला समय हैपिनैस हो इसके लिए प्रभु से कामना भी की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यअतिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिन्नदन भी किया। इस मौके पर उपायुक्त ने एसोसिएशन से जुड़े दो सिनियर सिटीजन जोकि स्टेट ऑवर्ड से सम्मानित है उन्हें भी कार्यक्रम में उपहार देकर उनका अभिन्नदन किया।
इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान जीआर शर्मा ने सिनियर सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन की ओर से मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए एसोसिएशन द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहें कार्यो एवं अन्य गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की स्थापना वर्ष 2002 में हुई थी और आज इस संस्था को बने हुए 20 वर्ष हो गए है। उन्होनें कहा कि संस्था का एक मात्र उद्देश्य समाज के हित के लिए कार्य करना है क्योंकि समाज ने उन्हें बहुत कुछ दिया हैं। उन्होनें यह भी कहा कि आगे भी यह संस्था सामाजिक कार्यो के लिए हमेंशा आगे रहेगी और जिला प्रशासन द्वारा जो भी डयूटी उन्हें दी जाएगी वे उसे बखुबी निभाएगें।
इस मौके पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, एसोसिएशन के सिनियर सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जीआर शर्मा, सचिव एसके मदान, उपप्रधान कोल एमके स्वामी, फाईनेंस सचिव राजेन्द्र वशिष्ठ, एमआर खुल्लर, फकीर चन्द अग्रवाल, रैडक्रॉस से मनोज सैनी के साथ-साथ एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।