चुनौतीपूर्ण समय में फ्रंट लाईन कार्यकर्ता कर्तव्यनिष्ठा के साथ कर रहे ड्यूटी का कर रहे निर्वहन- सुभाष ठाकुर
40 लाख रुपये की लागत से पीएसए प्लांट का भूमि पूजन करके किया कार्य आरम्भ
बिलासपुर / 28 जून / न्यू सुपर भारत-
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लगभग 40 लाख रुपये की लागत से पीएसए प्लांट लगाने के लिए भूमि पूजन कर कार्य आरम्भ किया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय अस्पताल में 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जा रहे मैनीफोल्ड पाईपलाईन आॅक्सीजन प्लांट का कार्य तीव्र गति चल रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को हर सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया है। उन्होंने कोरोना के दौरान ड्यूटी दे रहे समस्त फ्रंट लाईन वर्कर के कार्य की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में फ्रंट लाईन कार्यकर्ता अपनी ड्यूटी का कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन कर रहे है जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में लोगों को हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे है ताकि लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़ा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर अस्पताल में सिटी स्कैन, डिजीटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था एक ही छत के नीचे की जा रही है ताकि रोगियों को आधुनिक तकनीक से लैस स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
उन्होंने बताया कि जिला में 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मातृ शिशु भवन का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है जिसे शीघ्र ही लोगों की सुविधा के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदान टीकाकरण में शीघ्र स्थान पर है।
इस अवसर पर उन्होंने एम्स बिलासपुर के चिकित्सकों से भी मुलाकात की जोकि वर्तमान में क्षेत्रीय अस्पताल में अपनी सेवाएं देकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर है। उन्होंने चिकित्सको का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मानवीय सेवा के लिए चिकित्सक सराहनीय कार्य कर रहे है जिसके लिए उन्होंने उनका आभार प्रकट किया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच, एम,एस नरेन्द्र भारद्वाज, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम के अतिरिक्त अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।