December 23, 2024

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया गया महिला दिवस

0

ऊना / 7 मार्च / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान (सेडी) ऊना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सीएमओ डॉ मंजू बहल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू बहल ने बताया कि महिला दिवस दुनिया की सभी महिलाओं के लिए समर्पित है। उन्होंने कहस कि महिलाएं समाज में बहुत ही अहम भूमिका अदा कर रही हैं। वर्तमान में महिलाएं समाज की बेड़ियों को तोड़कर देश की प्रगति में व पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास के पथ पर अग्रसर हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं को समाज में उचित स्थान दिलाने के लिये उनका शिक्षित होना तथा आर्थिक निर्भर होना समाज में परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने इस साल के थीम समानता को अपनाना के बारे में भी बताया। जिला सूचना शिक्षा एवं सम्प्रेषण अधिकारी शारदा सारस्वत ने कहा कि महिला सशक्तिकरण तभी संभव है यदि समाज कन्या भ्रू्रण हत्या के कलंक से मुक्त होगा तथा बेटियां आत्म सुरक्षा के गुण से परिपूर्ण होंगी।इस अवसर पर हिम्कैप्स नर्सिंग कॉलेज बढेड़ा की छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता व लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।

कौशल एवम उद्यमिता विकास संस्थान (सेडी) की छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता और नृत्य प्रस्तूति की गई।  भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता ,लघु नाटिका तथा नृत्य के सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीसीसी समन्वयक कंचन माला, कौशल एवम उद्यमिता विकास संस्थान (सेडी) के प्रभारी सत्येन्द्र जैन, स्वेता पठानिया, रूचि ,सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ व नर्सिंग छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *