Site icon NewSuperBharat

स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं सीख रहीं उद्यमिता के गुर

ऊना / 7 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर ने बताया कि शिविर में प्रत्येक विकास खंड से 5 महिलाओं निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर तक चलने वाले प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अपने उत्पादों को सोमभद्रा ब्रांड के तहत ब्रांडिंग, लेबलिंग और मार्केटिंग के साथ-साथ उद्यमिता के बारे में टिप्स दिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों की सोमभद्रा ब्रांड के तहत अधिक से अधिक बिक्री के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।इस अवसर पर शिवानी, रंजना, पीएनबी आरसेटी के निदेशक संदीप ठाकुर, ज्योति शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version