Site icon NewSuperBharat

महिलाएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम – गौरव महाजन

सोलन / 6 मार्च / न्यू सुपर भारत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के महिला एवं बाल विकास विभाग धर्मपुर द्वारा नगर पालिका के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी कसौली गौरव महाजन ने की। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम हैं तथा मातृ शक्ति का सम्मान बेहतर समाज की नींव रखने में सहायक है।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई और महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को जागरूक बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को नियमित रूप से सक्रिया भागीदारी निभानी होगी।कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा विभागीय योजनाओं जैसे नारी शक्ति पर ग्रुप सांग, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्किट, पहाड़ी नाटी व पंजाबी गिद्या पर प्रस्तुति की। कार्यक्रम में लगभग 550 महिलाओं ने भाग लिया। 
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर एन.आर. नेगी, तहसील कल्याण अधिकारी कसौली सुरेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त परवाणू सुरेन्द्र ठाकुर सहित वृत्त पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Exit mobile version