नदी किनारे सेल्फी ले रही थी महिला,नदी में गिरी
कुल्लू / 27 जून / न्यू सुपर भारत ///
मणिकर्ण के कटागला में सेल्फी लेने के दौरान एक महिला पर्यटक फिसलकर पार्वती नदी में गिर गई। इसके बाद से ही ये महिला लापता बताई जा रही है. जानकारी है कि महिला हरियाणा से अपने के साथ यहाँ घूमने आई थी.
सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के झज्जर की रहने वाली 31 वर्षीय कविता अपने पति अजय के साथ घूमने के लिए मणिकर्ण के कटागला आई थी। जानकारी है कि वह और उनके पति पार्वती नदी के किनारे थे। कविता नदी किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रही थी. उसी दौरान महिला का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गयी.
खबर मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस के मुताबिक पुलिस स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तलाश कर रही है.