मंडी / 29 दिसंबर / राजन पुंछी /
टैक्सी पर पत्थर गिरने से मुंबई की महिला की जान चली गई है । उक्त महिला अपने पति के साथ मनाली से क्रिसमस जश्न मनाने के बाद वापिस मुंबई लौट रहे थी। 4 मील के पास हुई इस दुर्घटना में उक्त महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टैक्सी चालक और पति घायल हो गए।
हादसा उस समय हुआ जब टैक्सी पहाड़ी क्षेत्र से गुजर रही थी और अचानक ऊपर से एक बड़ा पत्थर टैक्सी पर आ गिरा। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करते समय सतर्क रहने की एडवाइजरी समय समय पर जारी की है।