Site icon NewSuperBharat

निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित

शिमला / 15 सितंबर / न्यू सुपर भारत

कोविड टीकाकरण और पोषण के प्रति लोगों को जागरुक करने के मकसद के अंतर्गत भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के षिमला स्थित क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो (एफओबी) का चार दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम जारी है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 15 सितंबर को षिमला स्थित आरकेएमवी कॉलेज में कोरोना टीकाकरण और पोषण माह विषय पर पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पोषण अभिायन पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्राओं मधु, नीति नेगी और चेरिंग को क्रमषः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पेंटिंग प्रतियोगिता में सपना, रूचिक और षालिनी को क्रमषः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पुरस्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित आरकेएमवी कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती नवइंदू षर्मा द्वारा प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से आईं हेल्थ एजूकेटर श्रीमती संजना ने छात्राओं को कोरोना से बचने के उपाय बताए और साथ ही उन्हें भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त कोरोना टीकारकरण अभियान के बारे में जानकारी दी। इसी कड़ी में छात्राओं को षिमला की सीडीपीओ श्रीमती ममता ने पोषण अभियान की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को महिलाओं में सही पोषण न मिलने के कारण होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी। और उन्हें सलाह दी कि वह पोषण युक्त भोजन अपने आहार में षामिल करें।

इस जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत एफओबी षिमला के कलाकारों ने आरकेएमवी कॉलेज में नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं और लोगों को कोरोना टीकाकरण और बच्चों , गर्भवती व स्तनपान करनवाने वाली महिलाओं को सही पोषण देने के प्रति जागरूक किया।

Exit mobile version