जिला स्तरीय निबंध लेखन, भाषण व रंगोली प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित
फतेहाबाद / 17 नवंबर / न्यू सुपर भारत
भोडिया खेड़ा स्थित चौ. मनीराम महिला महाविद्यालय में इलेक्टोरल रोल व वोटर आईडी कमेटी द्वारा जिला स्तरीय निबंध लेखन, भाषण व रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से भारतीय चुनाव आयोग और भारत सरकार द्वारा मतदान जागरूकता व सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की सूचना उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य सभी छात्र-छात्राओं को मताधिकार के उचित प्रयोग के बारे में जागरूक करना रहा।
प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता के द्वारा सभी प्रतिभागियों को भारतीय लोकतंत्र में अपने महत्व को समझते हुए अपनी भूमिका निभाने व लोकतंत्र को सफल बनाने में अपनी भूमिका को ईमानदारी से निभाने का संदेश दिया। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में इलेक्टोरल रोल में वोटर आईडी कमेटी के प्रभारी डॉ. ज्योति ने कहा कि युवा वर्ग देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, ऐसे में उनकी सहभागिता के बिना लोकतंत्र अधूरा है।
रंगोली प्रतियोगिता में बुलबुल ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय व वर्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में रवीना प्रथम, निर्मला द्वितीय व सारा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में मोनिका जसू ने प्रथम, मनमोहिनी ने द्वितीय व रिषिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान डॉ. रीटा, डॉ. ममता, डॉ. भरत लाल, सुमित्रा, गगनदीप, डॉ. कविता, डॉ. निर्मल कौशिक, डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. कीर्ति चौधरी, पवन कुमार, शिल्पा, सुरेंद्र कुमार, मंजू कंबोज, रीता, अमनप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे।