बाल दिवस पर बाल महोत्सव के विजेता हुए सम्मानित- सीजेएम अंकिता शर्मा
झज्जर / 14 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल महोत्सव कार्यक्रम (11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक) में झज्जर जिला के विजेता प्रतिभागियों को बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं डीसी श्याम लाल पूनिया के मार्गदर्शन में रविवार को बाल भवन में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम अंकिता शर्मा व झज्जर को एसडीएम शिखा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
इसके साथ साथ उक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका के सदस्य को भी सम्मानित किया गया। श्रीमती अंकिता शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रतिभाएं देश की नींव व भविष्य होता है। ऐसी प्रतियोगिता विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार लाती है। उन्होंने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद के बाल महोत्सव में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
एसडीएम शिखा ने भी विजेता बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यार्थी जीवन में प्रतियोगिता में भागीदारी करने से आत्मबल बढ़ता है और पुरस्कार से आत्म विश्वास बढ़ता है। किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए लक्ष्य के प्रति जिद से कार्य करना पड़ता है। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल महोत्सव कार्यक्रम के दौरान जिला के विभिन्न स्कूलों के लगभग 520 बच्चों ने भागीदारी की।