क्या विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल? जानें
नई दिल्ली / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत /
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) का फैसला अब 11 अगस्त को आने वाला है। CAS ने पहले के समय निर्धारण को बढ़ा दिया है, जो पहले भारतीय समयानुसार 9:30 बजे तय किया गया था। पहले खबर थी कि फैसला 13 अगस्त को सुनाया जाएगा।
♦️ सुजानपुर में भारी बारिश से तबाही
9 अगस्त को सुनवाई की गई
9 अगस्त को CAS ने इस मामले की सुनवाई की, जो लगभग 3 घंटे तक चली। इस दौरान विनेश वर्चुअली उपस्थित रहीं। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष प्रस्तुत किया।
वजन के मुद्दे पर विवाद
फाइनल मैच से पहले विनेश को 100 ग्राम अतिरिक्त वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जबकि शुरुआती दौर में किए गए वजन में विनेश 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी की सीमा के भीतर थीं। इस विवाद के चलते विनेश ने जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग की है।