चंबा / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत
भटियात उपमंडल में बारिश और बादल फटने से हुए भारी नुकसान का जायजा लेने आएगा। उपायुक्त डीसी राणा ने बताया की यह दल 29 अगस्त को को चुवाड़ी, मनौता, पातका, मोहाली, टुंडी, सिहुन्ता, कक्रोटीपहुंचकर सड़कों समेत अन्य योजनाओं को हुए नुकसान का जायजा लेगा । दल में केंद्रीय सरकार के अधिकारी शामिल रहेंगे।