Site icon NewSuperBharat

संसारपुर टैरेस में वाइल्ड लाइफ दिवस पर प्रतियोगिताओं का किया आयोजन ।

फतेहपुर / 4 अक्तूबर / रीता ठाकुर
 
पौंग जलाशय के समीपी कस्बा संसारपुर टैरेस में वाइल्ड लाइफ विभाग के द्वारा वाइल्ड लाइफ सप्ताह राबमापा संसारपुर टैरेस के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में मनाया गया ।

 जिसमें सहायक अरण्यपाल वाइल्ड लाइफ विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में  जिसमें भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं के माद्यम से बच्चों  को वाइल्ड लाइफ के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में पेंटिंग तथा स्लोगन राइटिंग तथा क्विज प्रतियोगिता करवाई गई क्विज में लिटिल एंजल्स मॉडल हाई स्कूल लोहारा प्रथम , राबमाप खटियाड़ दूसरे तथा ज्ञान ज्योति स्कूल तीसरे स्थान पर रहे । वहीं पेंटिंग में प्राइमरी में एस डी स्कूल की प्रकृति प्रथम, अक्षरा विशिष्ट भारती की दूसरे तथा अंजलि राजकीय प्राइमरी स्कूल संसारपुर टैरेस तीसरे स्थान पर रही ।

इसके अलाबा मिडिल स्तर में राधा राबमापा संसारपुर टैरेस प्रथम, सानिया लिटिल एंजल्स मॉडल हाई स्कूल लोहारा दूसरे तथा शगुन एस डी मॉडल स्कूल तीसरे स्थान पर रहे ।सेकेंडरी स्तर में राबमापा संसारपुर टैरेस गायत्री प्रथम, मन्नत ठाकुर दूसरे तथा हर्ष लिटिल एंजल्स तीसरे स्थान पर रहा। स्लोगन में तन्वी  विशिष्ट भारती स्कूल की प्रथम, कृतिका लिटिल एंजल्ज स्कूल दूसरे तथा सानिया राबमापा घमरूर तीसरे स्थान पर रही । सेकेंडरी स्तर पर स्लोगन राइटिंग में  सोनाली डडवाल राबमापा संसारपुर टैरेस प्रथम, आर्यन चम्बियाल ज्ञान ज्योति स्कूल ठेहड़ दूसरे तथा अनामिका राजकीय हाई स्कूल घाटी बिलवां तीसरे स्थान पर रहे । कार्यक्रम के अंत मे सहायक अरण्यपाल वन्य प्राणी विभाग ने बच्चों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाबों के बारे में बताया तथा बच्चों में इनाम बांटे। इस मौके पर आरओ वन्य प्राणी विभाग सेवा सिंह के साथ अन्य मौजूद रहे ।

फोटोकेप्शन: विभागीय अधिकारी ,स्कूल अध्यापक तथा बच्चे सामूहिक चित्र में।

Exit mobile version