शिमला / 29 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में प्रमुख नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारकर आश्चर्यचकित करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में पार्टी आलाकमान ने साफ संदेश दिया कि पार्टी चाहे किसी को भी चुनाव लड़ने के लिए कहे, पार्टी नेता इनकार नहीं कर सकते. ऐसा करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का मंडी सीट से चुनाव लड़ना लगभग तय है. ऐसी चर्चा है कि पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली कांगड़ा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। पार्टी पूर्व मंत्री और सांसद सुधीर शर्मा पर भी दांव लगा सकती है.
हमीरपुर सीट पर कांग्रेस का मुकाबला केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से होगा. मुख्यमंत्री सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के गृह विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को लगातार आठवीं हार का सामना करना पड़ा।
ऐसे में आने वाले दिनों में कांग्रेस में इस बात को लेकर काफी माथापच्ची होगी कि पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बार कांग्रेस को हमीरपुर सीट पर एक नया बड़ा चेहरा देखने को मिलेगा।