शिमला / 27 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जल्द से जल्द संभावित उम्मीदवारों का चयन करने के निर्देश जारी किए हैं. गुरुवार को दिल्ली में स्ट्रेटेजी कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की एक सूची तैयार की जानी चाहिए ताकि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी समय पर जमीन पर प्रचार शुरू कर सके।
राहुल गांधी ने दो टूक कहा कि जो भी पार्टी से आदेश लेगा उसे लोकसभा चुनाव लड़ना ही होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन हक की अध्यक्षता में हुई बैठक में नेताओं ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए सुझाव दिये. प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश की उपेक्षा का मुद्दा लोकसभा चुनाव में उठाने का फैसला किया है। इस बैठक के बाद राज्य विधानसभा चुनावी मोड में आ गयी.