उपायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 26 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में किया जायेगा
अम्बाला / 5 जनवरी / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समारोह के आयोजन को लेकर आज एनआईसी कार्यालय के कॉन्फ्रैंस हाल में विभागाध्यक्षों की बैठक लेेते हुए उन्हें उनके विभागों से सम्बन्धित सभी कार्यों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिये।उपायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 26 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में किया जायेगा।
समारोह के दौरान जिन विभागों द्वारा अपने कर्मचारियों को सम्मानित किया जाना है, उनकी डिटेल समय रहते भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि यह नाम चीफ सैक्रेटरी कार्यालय में भेजे जा सकें। इस दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि जिस कर्मचारी अथवा अधिकारी को सम्मानित किये जाने के लिये नाम भेजा गया है, उसने क्या कार्य किया है, उसका भी उल्लेख होना चाहिए। उन्होंने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे अभी से स्कूली विद्यार्थियों को कार्यक्रम के दौरान जो प्रस्तुतियां दी जानी हैं, उसका अभ्यास वे शुरू कर दें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह को भव्य एवं शानदार तरीके से मनाने के लिए व समय रहते उनसे सम्बधिंत जो कार्य किए जाने हैं वे उन्हें करना सुनिश्चित करें। समारोह के दौरान निकलने वाली झांकियों के मद्देनजर सम्बन्धित विभाग उसकी थीम व संक्षिप्त नोट 20 जनवरी तक देना सुनिश्चित करें।डीसी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह स्थल पर जाने वाले सभी रास्तों की मुरम्मत समय से पहले ही किए जानी जरूरी हैं। नगर निगम के अधिकारी स्वच्छता व सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखेगें।
पुलिस विभाग के अधिकारी ध्वजारोहण, झंडें, पार्किंग इत्यादि की व्यवस्था करेंगें। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस इत्यादि की व्यवस्था भी रिहर्सल स्थल पर होनी चाहिए।डीसी ने ये निर्देश भी दिए कि कार्यकारी अभियन्ता पब्लिक हैल्थ पीने के पानी की व्यवस्था के साथ-साथ अस्थाई रूप से शौचालयों की व्यवस्था भी करेंगें। अति विशिष्ठï व्यक्तियों के लिए अतिरिक्त रूप से दो शौचालयों की व्यवस्था भी जरूर होने चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी रंगोली इत्यादि की व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम करेगें।
निर्देशों के तहत उन्होंने यह भी कहा कि वन और बागवानी विभाग के अधिकारी गमलों इत्यादि की व्यवस्था करेंगें। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग व्यवस्था करना सुनिश्चित करेगें। उपायुक्त ने यह भी बताया कि 24 जनवरी को फाईनल रिहर्सल आयोजन स्थल पर होगी। उन्होने यह भी कहा कि यदि बारीश होती है तो उस बात को भी ध्यान में रखते हुए अनाज मंडी अम्बाला शहर में गणतंत्र दिवस समारोह के तहत सभी तैयारियां दुरूस्त रखें।
इस मौंके पर एसडीएम दर्शन कुमार, नगराधीश मुकुंद, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी, डीएसपी राम कुमार, डीएसपी सुशील कुमार, एलडीएम पुनीत कुमार, डीएफएससी अपार तिवारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मीना राठी, डीआईओ अरविंदजीत सिंह, उपनिदेशक पशुपालन डा0 प्रेम सहित अन्य सम्बधी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।