शिमला / 6 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद चुनावी आचार संहिता आज हट गई है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. अब राज्य की महिलाओं को इंदिया गांधी प्यारी बहना योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपये देने का ऐलान किया है. चुनाव की गारंटी के करीब डेढ़ साल बाद कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को लागू किया। लेकिन लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद योजना से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया रुक गई. अब लोकसभा चुनाव के बाद लोग दोबारा से तहसील कल्याण अधिकारी के पास आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से दोबारा शुरू होगी। ऐसे में महिलाओं के खाते में पैसा आना शुरू हो जाएंगे. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले फॉर्म भरने और सत्यापन पूरा करने वालों को जून से 1,500 रुपये मिल सकते हैं।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि जो महिलाएं लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले अपने फॉर्म जमा कर देंगी, उन्हें चुनाव के तुरंत बाद दो महीने की किश्त मिल जाएगी. वहीं, अन्य महिलाओं से आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 1500 रुपये देने के लिए हर साल 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. लाहौल स्पीति की सभी महिलाओं को 1500 रुपये दिए गए। यह योजना यहां 25 फरवरी को लागू की गई थी। हिमाचल प्रदेश में यह योजना 1 अप्रैल से पूरे राज्य में लागू की गई थी, लेकिन आचार संहिता के बाद यह आगे नहीं बढ़ पाई। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की 30 लाख महिलाओं में से पांच लाख से अधिक महिलाओं को 1,500-1,500 रुपये मिलेंगे।