अपनी गलतियों पर जनता से कब माफी मांगेंगे भाजपा नेता : राणा
कहा : कितने साल तक नेहरू-गांधी परिवार को कोसेंगे, दूसरे कार्यकाल में भी लोगों का भरोसा नहीं जीत पाई भाजपा
बिलासपुर / सुमन डोगरा
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी सरकार अपनी गलत नीतियों व गलतियों पर जनता से कब माफी मांगेगी। कब तक भाजपा अपनी गलतियों का ठीकरा भी नेहरू-गांधी परिवार पर फोड़कर अपना उल्लू सीधा करती रहेगी। राणा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में जनता का भरोसा नहीं जीत पाई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को दूसरों पर कीचड़ उछालने की बीमारी लग गई है जिससे भाजपा के लोग उबर नहीं पा रहे हैं। उन्होंने भाजपा व सरकार पर सवालों की बौछार करते हुए कहा कि भाजपा नेता बताएं कि देश की अर्थव्यवस्था चकनाचूर क्यों हुई है? देश की जनता यह भी जानना चाहती है कि देश का बंटाधार कैसे हुआ और क्या कारण रहे कि हजारों उद्योग धंधे बंद हुए तथा लाखों-करोड़ों युवा बेरोजगार हुए।ऐसी गलत नीतियों के लिए कौन जिम्मेवार व जबावदेह है।उन्होंने सवाल किया कि बेतहाशा बढ़ती महंगाई पर सरकार खामोश क्यों हो गई है, उसे नियंत्रित करने के लिए सरकार के पास क्या प्लान है।विकास कार्य क्यों ठप्प पड़े हैं और सड़कों के प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में क्यों डाले हैं।
उन्होंने कहा कि बैंकों में जनता की खून-पसीने की कमाई सुरक्षित नहीं रह गई है तो फिर जनता के पैसे की गारंटी कौन लेगा, जबकि अपने पास पैसे रखने पर सरकार की आधी रात को नोटबंदी जैसी पैंतरेबाजी की कार्यवाही से भी जनता भयभीत है।उन्होंने कहा कि एक ओर जनता का पैसा बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है तो कुछ लोग जनता का पैसा लूटकर विदेश भाग रहे हैं तथा सरकार तमाशबीन बनी हुई है।उन्होंने कहा कि जुमलेबाजों की सरकार बताए कि देश को गुलामी की जंजीरों में जकड़ने वाले ऐतिहासिक फैसले क्यों लिए जा रहे हैं तथा देश के हुक्मरान धर्म, मजहब व राष्ट्रवाद पर देश को बांटने की सोची-समझी साजिश क्यों रच रहे हैं।उन्होंने कहा कि सरकार को इन सवालों के जवाब देने ही होंगे लेकिन देश के प्रधानमंत्री व मंत्री भी इन सवालों का जबाव देने से भाग रहे हैं।उन्होंने कहा कि अगर देश न चला पा रहे हों तो ऐसी स्थिति में देश के हुक्मरान जनता से माफी मांगे और सरकार को चलाने वाले अपने पदों से इस्तीफा दें।