November 22, 2024

घूमने जा रहे थे मनाली,फिर हो गई जोरदार टक्कर

0

मंडी / 25 मई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में आज सुबह एक ट्रैवलर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. चंडीगढ़ -मनाली हाईवे पर ये हादसा पेश आया जिसमें ड्राइवर समेत 13 पर्यटक घायल हुए हैं. घायलों को एंबुलेंस से मंडी के जोनल अस्पताल पहुंचाया गया , जहां फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, बीती रात पानीपत से 15 पर्यटक मनाली घूमने निकले.​​ आज सुबह करीब 8 बजे उनकी ट्रैवलर का एक्सीडेंट हो गया. खासकर ट्रैवलर में अगली सीटों पर बैठे पर्यटकों को ज्यादा चोटें आई हैं ।​ देवदत्त ने खुलासा किया कि सभी पर्यटक पानीपत में एक निजी कंपनी में काम करते हैं । इनमें 10 पर्यटक मूल रूप से तमिलनाडु , एक आंध्र प्रदेश और एक गुजरात का रहने वाला है । ट्रैवलर में ड्राइवर समेत कुल 16 लोग सवार थे .​​​ हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया ।​​ पुलिस के मुताबिक , ज्यादातर यात्री पानीपत की एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी थे और गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की यात्रा पर गए थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *