December 26, 2024

कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों का उत्थान हुआ सुनिश्चित: परमार

0

धर्मशाला / 31 मई / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष विपन परमार ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से गरीब तथा जरूरतमंद लोगों का उत्थान सुनिश्चित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

मंगलवार को धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में शिमला से राष्ट्र स्तरीय गरीब कल्याण सम्मेलन का सीधा प्रसारण देखने के लिए आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष विपन परमार ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य द्वारा आरंभ की गई योजनाओं से लोगों के आवास, पेयजल की उपलब्धता, भोजन, स्वास्थ्य तथा पोषण, जीवनयापन तथा वित्तीय समावेश में बदलाव आया है।

उन्होंने कहा कि गत वर्षों में विकास की दुगुनी रफ्तार हुई है, कोरोना की महामारी जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी आम जनमानस की सुरक्षा के लिए वैक्सीन से लेकर राशन तक की उपलब्ध करवाया गया इसी के साथ निर्धन लोगों को रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारों की चिंता करते हुए केंद्र सरकार ने पीएम फंड फार चिल्ड्रन की शुरूआत भी की गई है जिसमें कोविड काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों के शिक्षा इत्यादि के लिए मदद मुहैया करवाई गई है।

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन मिशन एवं अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हैल्थ एण्ड वैलनेस सैन्टर तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाएं आम जनमानस के लिए काफी कारगर साबित हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं तथा बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री स्वाबलंबन तथा स्टार्ट अप जैसी योजनाएं आरंभ की गई हैं जिसमें सरकार की ओर से युवाओं की पूरी तरह से मदद की जा रही है।

इस अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने भी शिमला के रिज से प्रसारित कार्यक्रम को धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में एलईडी के माध्यम से देखा।

इस अवसर पर सांसद किशन कपूर, राज्य सभा सांसद इंदू गोस्वामी, विधायक रविंद्र धीमान, विधायक अर्जुन ठाकुर, विधायक मुलख राज प्रेमी, केसीसीबी के अध्यक्ष डा राजीव भारद्वाज, स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा सुरेश सोनी, वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर, महापौर ओंकार नैहरिया, नगर निगम के आयुक्त प्रदीप ठाकुर, उपायुक्त डा निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा, एडीसी गंधर्वा राठौढ, एसडीएम शिल्पी बेक्टा, भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, प्रवक्ता उमेश, मीडिया समन्वयक विश्व पुरी सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *