November 24, 2024

विकास एवं पंचायत मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में महिलाओं को दिये उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा और सिलेंडर

0

टोहाना / 6 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

केंद्र और हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाने का सरल माध्यम बनी विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव अकांवाली और कुलां में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इन कार्यक्रमों में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को मुफ़्त गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर वितरित किए। उन्होंने नागरिकों को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई। किसानों और विद्यार्थियों को कार्यक्रम में मुख्यअतिथि ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

 विकास एवं पंचायत मंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को सरकार द्वारा मुफ़्त में गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर मिलने से महिलाओं को परंपरागत चूल्हों पर भोजन पकाने से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को लकड़ी के धुएँ से छुटकारा मिला है। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। कैबिनेट मंत्री ने अकांवाली निवासी गुड्डी बाई, पूजा, सुखी बाई, बलबीरो, करमजीत कौर, सीमा और छिंदी और कुलां निवासी सीमा देवी और अमरजीत कौर को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर दिये। 

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार के विगत नौ वर्ष गरीब कल्याण के वर्ष रहे हैं। इस कार्यकाल के दौरान गरीबों के घरों में शौचालय बनाए गये, पक्के घर दिए गए, स्वच्छ जल हेतु जल जीवन मिशन योजना व हर घर नल से जल योजना चलाई गई। वही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में किसानों के खाते में छह – छह हजार रुपये प्रतिवर्ष डाले जा रहे हैं ताकि किसान बीज, खाद के लिए आत्मनिर्भर हो सके। इसके अलावा गरीबों के जनधन के खाते खुलवाए गए जिन खातों में सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सहयोग राशियां डी.बी.टी. (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से बिना भ्रष्टाचार के इन तक पहुंचाई गई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान बिना किसी परेशानी के सरल तरीके से अपनी फसल को मंडी में बेच सके इसके लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से उन्हें समयबद्ध तरीके से फसलों की खरीद का भुगतान किया जा रहा है। वहीँ किसानों की फसल को किसी भी प्रकार के नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व खराब हुई फसल की त्वरित रूप से सूचना देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल की शुरुआत की गई है। 

एलईडी युक्त वैन ने सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में बुधवार को गांव अकांवाली और कुलां में एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को उन्नत तकनीक से परिचय कराने के लिए ड्रोन शो का भी आयोजन किया गया। 

विभागों ने लगाए हेल्प डेस्क और जागरूकता शिविर

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में संबंधित विभागों और एजेंसियों ने सूचना और सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए लाभार्थियों के लिए हेल्प डेस्क और जागरूकता शिविर प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाए। जिसमें बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, बाग़वानी और कृषि विभाग, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाते गए उत्पाद, बिजली विभाग आदि हेल्प डेस्क पर संबंधित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे और लोगों को अपने विभाग की सेवाएँ देने के साथ साथ योजनाओं बारे जानकारी दी। 

इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हुकुम चंद, हरियाणा बीज विकास निगम डायरेक्टर मनोज बबली, एसडीओ मुकेश मेहला, एचडीओ विवेक बेनीवाल, एसएमएस अजय सिंह दिल्लो, सरपंच जसपाल सिंह, चंचल सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *