January 13, 2025

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ. अंजु बाला ने ली समीक्षा बैठक

0

मंडी / 20 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ. अंजु बाला ने बुधवार को मंडी में उपायुक्त कार्यालय सभागार में अधिकारियों की मंडल स्तरीय बैठक ली। इसमें उन्होंने अनुसूचित जाति समुदाय के कल्याण एवं उत्थान के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। बैठक में आयोग की निदेशक भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी डीआईजी सन्मीत कौर, अनुसंधान अधिकारी अरुणाभ भट्टाचार्य तथा बीके भोला भी उनके साथ रहे।

बैठक में मंडी जोन के सभी जिलों मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, लाहौल स्पीति और हमीरपुर में एससी वर्ग के कल्याण को लेकर किए जा रहे कार्यों तथा सरकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। विशेषकर शिक्षा तथा छात्रवृत्तियों, छात्रावासों की स्थिति स्वास्थ्य क्षेत्र, बैंक से अनुदान व ऋण आधारित स्वरोजगार योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इत्यादि योजनाओं की जिलेवार समीक्षा की गई। इसके अलावा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों से जुड़े मुकदमों की स्थिति की भी जानकारी ली गई।इसके अतिरिक्त उन्होंने एसबीआई बैंक के अधिकारियों की क्षेत्रीय स्तर की बैठक लेने के साथ ही एसबीआई एससी-एसटी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की।

अनुसूचित जाति समुदाय के विकास के लिए जमीनी स्तर के समन्वित प्रयासों पर दिया बल
डॉ. अंजु बाला ने सभी से समानता के मूल्यों पर आधारित समरस समाज बनाने की सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आयोग इसे लेकर एक मिशन की तरह कार्य कर रहा है। साथ ही उन्होंने अनुसूचित जाति समुदाय के विकास के संबंध में जमीनी स्तर के समन्वित प्रयासों पर बल दिया। उन्होंने सरकारी योजनाओं के माध्यम से अनुसूचित जाति समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास के कार्यों-गतिविधियों का ब्यौरा लिया। इस उद्देश्य से संचालित सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति को लेकर जिलेवार जानकारी ली।

शिक्षा क्षेत्र पर दें विशेष ध्यान
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ. अंजु बाला ने कहा कि शिक्षा हर वर्ग, हर व्यक्ति के उत्थान और बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए शिक्षा क्षेत्र पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने इसे लेकर अधिकारियों से अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से समझने तथा दायित्वों का सही निर्वहन करने को कहा। डॉ. बाला ने शिक्षा विभाग को स्कूलों में बच्चों के प्रवेश और ड्रॉप आउट आंकड़ों पर बारीक नजर रखने के निर्देश दिए तथा उनका सही डाटा प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने मंडलायुक्त को अधिकारियों के बैठक कर इसे लेकर विस्तृत रिपोर्ट 1 हफ्ते में आयोग को भेजने को कहा।

उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को स्वरोजगार लगाने के लिए प्रोत्साहित करने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ देकर आजीविका संवर्धन पर जोर दिया। उन्होंने इसमें बैंकों से आगे बढ़कर कार्य करने को कहा।डॉ. अंजु बाला ने मंडी जोन में स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ देने में उल्लेखनीय कार्य के लिए अधिकारियों की सराहना करते हुए पीठ थपथपाई।

ये रहे उपस्थित
बैठक में मंडी जोन की मंडलायुक्त राखिल काहलों, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक, उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबसिवन, पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मयंक चौधरी, पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा तथा मंडी जोन के सभी जिलों के जिला कल्याण अधिकारियों समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

इसके अलावा बैठक के दौरान एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष होशियार सिंह, ऑर्गेनाइजिंग सचिव विक्रमजीत सिंह, वित्त सचिव बलजीत कौर, सहायक महासचिव दीपक सोढी समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।वहीं, बैठक में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से डीजीएम चंडीगढ़ काजल कुमार, डीजीएम शिमला देवेंद्र कुमार संधू, एजीएम चंडीगढ़ राजेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक मंडी प्रवीण प्रसाद तथा एजीएम शिमला गुरबिन्दर सिंह बतरा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *