Site icon NewSuperBharat

जिला शिमला के 513 मतदान केंद्रों की हुई वेबकास्टिंग

शिमला / 12 नवंबर / न्यू सुपर भारत

जिला शिमला में विस चुनाव के लिए बनाए गए कुल 1044 मतदान केंद्रों में से 513 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग से मतदान का सीधा प्रसारण किया गया। वेबकास्टिंग की निगरानी के लिए उपायुक्त कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था। इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि चौपाल विस क्षेत्र के 69, ठियोग में 77, कुसुम्पटी में 54, शिमला शहरी के 45, शिमला ग्रामीण के 65,

जुब्बल कोटखाई विस क्षेत्र के 65, रामपुर के 77 तथा रोहड़ू विस क्षेत्र के 61 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग हुई। आदित्य नेगी ने कहा कि वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों पर वेब कैमरे लगाकर सीधी नजर रखी गई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव को स्वतंत्र, पारदर्शी तथा निष्पक्ष बनाने के लिए वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान का सीधा प्रसारण किया गया। 

Exit mobile version