धर्मशाला / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में पौंग बाँध विस्थापितों को विवाह, मकान की मरम्मत, शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतू पौंग बाँध विस्थापित वेब पोर्टल साईट का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा ने बेब पोर्टल पर पौंग बाँध विस्थापित आवेदनकर्ता पवन कुमार पुत्र जय चन्द निवासी गाँव व् डाकखाना ढसोली, तहसील ज्वाली को मकान की मुरम्मत हेतू 12,500 रूपये , कुलदीप कुमार निवासी गाँव कंडी, डाकखाना भूगनाडा, तहसील नूरपुर को उनकी बेटी पूनम चौधरी की शादी हेतू 30000 हजार व रक्षा देवी विधवा रमेश चंद निवासी गाँव सुघाल, डाकखाना भरमाड़, तहसील ज्वाली को उनकी बेटी अनुवाला की शादी हेतू 30 हजार की आर्थिक सहायता की ऑनलाइन स्वीकृती प्रदान की गई।
इस पोर्टल साईट के आरम्भ होने से विस्थापितों के आवेदन पत्रों को उपायुक्त (राहत एवं पुनर्वास), राजा का तालाब, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा के द्वारा बेब पोर्टल पर पंजीकृत करके, ऑनलाइन उपायुक्त कार्यालय कांगड़ा को प्रेषित कर दिया जाएगा तथा आवेदन पत्रों को उपायुक्त कांगड़ा के द्वारा ऑनलाइन स्वीकृति प्रदान कर दी जायेगी।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि उक्त पोर्टल के आरम्भ होने से लाभार्थियों के प्रार्थना पत्रों का समय पर निपटारा सुनिश्चित हो पाएगा इसके साथ ही कागजी काम कम होगा एवं मामलो के निस्तारण में भी सुविधा होगी। इस अवसर पर डा. संजय कुमार धीमान उपायुक्त (राहत एवं पुनर्वास), श्री सुभाष गौतम सहायक आयुक्त उपायुक्त, श्री अक्षय मैहता तकनीकी निदेशक उपस्थित थे।