Site icon NewSuperBharat

अगले 48 घंटों तक मौसम रहेगा खराब, सात जिलों में हो सकती है हल्की बारिश-बर्फबारी

शिमला / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आज और कल ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। प्रदेश के सात जिलों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिलेगा। इन जिलों में लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला, मंडी, चंबा और कांगड़ा शामिल हैं।

Heavy Temperature Rise Before Snowfall

कांगड़ा में तापमान सामान्य से 7.4 डिग्री अधिक, प्रदेशभर में बढ़े तापमान का असर

प्रदेश में पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से पहले तापमान में भारी उछाल देखा गया है। कांगड़ा में तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़कर 25.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जो सामान्य से कहीं ज्यादा है। भुंतर, कल्पा और शिमला में भी तापमान सामान्य से अधिक रहा।

Forecast for Next Few Days

कल से मौसम में बदलाव, प्रदेशभर में रहेगा साफ मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 12 फरवरी से प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा और बर्फबारी का असर खत्म हो जाएगा। अगले दो दिनों के दौरान तापमान में गिरावट आएगी और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी।

Snowfall Impact on Tourism

हिमाचल में पर्यटन पर पड़ेगा असर, बर्फबारी के कारण यात्रा में हो सकती है रुकावट

बर्फबारी के कारण प्रदेश में पर्यटन पर भी असर पड़ेगा। कई जगहों पर रास्तों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट रहेगा, और यात्री अपने यात्रा प्लान में बदलाव कर सकते हैं।

Exit mobile version