November 7, 2024

मौसम बदलेगा करवट, बारिश-बर्फबारी का अनुमान,मैदानी इलाकों में धुंध

0

शिमला / 07 नवंबर / न्यू सुपर भारत /

मौसम का पूर्वानुमान

हिमाचल प्रदेश में अगले 72 घंटे तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, 10 नवंबर की रात से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) सक्रिय हो जाएगा, जिसके बाद प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में 11 और 12 नवंबर को हल्की बर्फबारी हो सकती है। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम अपेक्षाकृत साफ रहेगा।

सूखे जैसे हालात

प्रदेश में पिछले 37 दिनों से बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण सूखा जैसे हालात बन गए हैं। विशेषकर हिमाचल के छह जिलों—हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में एक भी बूंद बारिश नहीं हुई है, जिससे जल संकट की स्थिति पैदा हो रही है।

धुंध से बढ़ी परेशानी

मैदानी इलाकों में पिछले दो दिनों से घनी धुंध ने जनजीवन को प्रभावित किया है। विशेष रूप से ब्यास नदी के किनारे स्थित शहरों में धुंध के कारण विजिबिलिटी में भारी गिरावट आई है, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। बिलासपुर में तो सुबह के वक्त विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर तक रह गई थी।

शिमला और पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की धुंध

हालांकि, पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है, लेकिन शिमला जैसे कुछ क्षेत्रों में सुबह के समय हल्की धुंध देखी जा सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि जब तक प्रदेश में अच्छी बारिश और बर्फबारी नहीं होती, तब तक धुंध और ठंड की स्थिति बनी रह सकती है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने नागरिकों को सावधान किया है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण आगामी दिनों में मौसम में बदलाव होगा, जिससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, धुंध की समस्या से जूझते हुए लोगों को अगले कुछ दिनों तक सावधान रहने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *