शिमला / 05 नवंबर / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश में मौसम 10 नवंबर से करवट लेगा और आगामी 11 और 12 नवंबर को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान कांगड़ा, चंबा और लाहौल स्पीति के उच्चतम क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
प्रदेश में 7 नवंबर तक तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, लेकिन 8 नवंबर से इसमें कमी आनी शुरू हो जाएगी और यह सामान्य स्तर के आसपास पहुंच जाएगा। इस समय प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इस साल सर्दियों में अधिकतम तापमान ने कई शहरों के पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
इस वर्ष मानसून सीजन में भी सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जबकि पोस्ट मानसून सीजन में तो 98 प्रतिशत कम बारिश हुई है। प्रदेश के छह जिलों में पिछले 34 दिनों से एक बूंद भी बारिश नहीं हुई, जिससे सूखे जैसे हालात बन गए हैं।
कृषि पर बुरा असर
ड्राई स्पेल की वजह से तापमान में वृद्धि और बारिश की कमी का सीधा असर किसानों की फसलों पर पड़ा है। किसान गेहूं की बुआई में परेशान हो रहे हैं, क्योंकि सूखे के कारण खेतों में नमी की कमी हो गई है। इससे कृषि उत्पादन में कमी आने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव के साथ ही बारिश-बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो सकता है, जिससे किसानों और स्थानीय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।