Site icon NewSuperBharat

हिमाचल में करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की आशंका,जानें मौसम का पूर्वानुमान

शिमला / 20 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश के सभी हिस्सों में गुरुवार को मौसम ठीक रहेगा। 22 से 23 दिसंबर तक आठ मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण होने की आशंका है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के मैदानी क्षेत्रों में 26 दिसंबर तक मौसम ठीक रहने की संभावना है।

उम्मीद है कि 24 दिसंबर से मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम अभी भी धूप वाला रहेगा। बुधवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम ठीक रहा। धूप निकलने से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई। वहीं, मंगलवार की रात राज्य के पांच जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह और शाम के समय मौसम ठंडा हो रहा है।

Exit mobile version