हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम ,येलो अलर्ट जारी,जानिए ताजा पूर्वानुमान…
शिमला / 9 नवंबर / न्यू सुपर भारत
मनाली-लेह राजमार्ग पर बालाराचा दर्रे पर बुधवार रात हल्की बर्फबारी हुई, लेकिन वाहन सामान्य रूप से चल रहे हैं। अन्य इलाकों में मौसम ठीक बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, शुक्रवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। राजधानी शिमला में गुरुवार को मौसम हल्की हवाओं के साथ धूप वाला रहा।
11 से 15 नवंबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना है। गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 29.0, कांगड़ा 27.6, सुंदरनगर 27.3, भुंतर 26.4, मंडी 26.3, धर्मशाला 25.0, नाहन 24.5, चंबा-सोलन 24.1, शिमला 19.2, मनाली17.4, कल्पा 15.8 और केलांग में 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, बुधवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 0.3, कल्पा में 1.6, मनाली में 4.4, शिमला में 9.6 और धर्मशाला में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।