शिमला / 13 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
कल हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में खूब बर्फबारी हुई. इससे पूरे राज्य में जबरदस्त ठंड पड़ गयी. 10 स्थानों पर तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया, जो वास्तव में ठंडा है। यहां तक कि सुंदरनगर, भुंतर और मंडी जैसे इलाकों में यह पहली बार शून्य से नीचे पहुंच गया। शिमला में मौसम के जानकारों का कहना है कि 19 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 16 दिसंबर को नए वेदर सिस्टम के कारण मौसम में बदलाव हो सकता है. बुधवार को शिमला और अन्य स्थानों पर मौसम अच्छा और साफ रहा.
तापमान में गिरावट से ठिठुरन बढ़ गई है। शिमला का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, सुंदरनगर माइनस 1.0, भुंतर माइनस 1.2, कल्पा माइनस 4.2, धर्मशाला 6.2, ऊना 2.4, नाहन 8.5, पालमपुर 3.5, सोलन 1.0, मनाली माइनस 0.5, कांगड़ा 3.9, मंडी माइनस 0.9, चंबा 2.2, डलहौजी 1.5, जुब्बड़हट्टी 3.8, कुफरी 1.1, कुकुमसेरी माइनस 7.3, नारकंडा माइनस 1.6, रिकांगपिओ माइनस 1.6, सेऊबाग माइनस 0.4, धौलाकुआं 5.3, बरठीं 2.4, समधो माइनस 5.3, पांवटा साहिब 9.0, सराहन 1.0 और देहरागोपीपुर में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।