शिमला / 9 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश सरकार की पहली वर्षगांठ के जश्न में मौसम की बाधा नहीं आएगी। 11 दिसंबर को धर्मशाला समेत पूरे प्रदेश में धूप खिलेगी। राज्य भर में मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है।
रविवार को भी मौसम सुहाना रहेगा। 12 दिसंबर को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 13 से 15 दिसंबर तक राज्य के सभी हिस्सों में मौसम ठीक रहने की उम्मीद है.
शनिवार को राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 26.0, सुंदरनगर 22.8, भुंतर 21.5, धर्मशाला 20.5, नाहन 20.8, सोलन 21.8, कांगड़ा 22.1, मंडी19.8, चंबा 21.6, शिमला 14.3, मनाली 13.2, कल्पा 12.9 और केलांग में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, शुक्रवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.2, समदो माइनस 3.6, कल्पा माइनस 1.5, मनाली 0.8, भुंतर 1.6, मंडी 2.2, सोलन 2.0, ऊना 4.2, शिमला 5.8 और धर्मशाला में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।