Site icon NewSuperBharat

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना,प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

शिमला / 6 फरवरी / न्यू सुपर भारत

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 फरवरी तक राज्य के सभी हिस्सों में धूप खिली रहने के असार जताए है। शिमला, सोलन, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल और स्पीति, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और चंबा जिलों के विभिन्न स्थानों में आज हल्की बारिश की संभावना है. शिमला शहर में हल्की बारिश और दृश्यता कम होने की संभावना है। हालांकि, आज सुबह मौसम ठीक बताया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश में छह दिनों की बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम तो साफ हो गया है, लेकिन मुश्किलें बरकरार हैं। साफ मौसम को देखते हुए कुल्लू और लाहौल में हिमखंड गिरने का खतरा है और लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने को कहा गया है.

हिमाचल प्रदेश में फिलहाल 645 सड़कें बंद हैं. इनमें शिमला जिले में सबसे ज्यादा 242 सड़कें, लाहौल स्पीति जिले में 157 सड़कें, कुल्लू जिले में 93 सड़कें, चंबा जिले में 61 सड़कें, मंडी जिले में 51 सड़कें, किन्नौर जिले में 24 सड़कें, सिरमौर जिले में 16 सड़कें हैं. और कांगड़ा जिले की 1 सड़क अवरुद्ध है।

Exit mobile version